top of page
Search
  • Writer's pictureTritech

गोरखपुर में जल्दी ही लगेगी ये डिस्टिलरी

डिस्टिलरी प्लांट एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्लांट की क्षमता 100 किलोलीटर प्रतिदिन है।

हाटा तहसील क्षेत्र के ढाढ़ा में डिस्टिलरी प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से 35 एकड़ में प्लांट का निर्माण होना है। इसके लिए मिल के बगल में ही जमीन की तलाश भी कर ली गई है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है। इस प्लांट के बनने से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। चीनी मिल के अधिकारियों का कहना है कि इस प्लांट के निर्माण के लिए प्रबंधन की तरफ से धन अवमुक्त हो गया है। प्रशासन की तरफ से निर्माण की स्वीकृति मिलने का इंतजार है। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।


न्यू इंडिया शुगर मिल के जीएम करन सिंह ने बताया कि मिल परिसर में ही डिस्टिलरी प्लांट के लिए 35 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इस प्लांट के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेगा। डिस्टिलरी प्लांट एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्लांट की क्षमता 100 किलोलीटर प्रतिदिन है। वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक डीडी सिंह ने बताया कि डिस्टिलरी प्लांट का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके निर्माण के लिए मुख्यमंत्री और औद्योगिक विकास मंत्री के विशेष प्रयास से प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल गई है।




#DistilleryConsultant #EthanolConsultant

bottom of page