top of page
Search
  • Writer's pictureTritech

देवरिया में 185 करोड़ की लागत से स्थापित होगा डिस्टलरी प्लांट, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के उसरा बाजार में 185 करोड़ रुपये की लागत से डिस्टलरी प्लांट स्थापित होगा। तीन साल में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने मेसर्स फॉरएवर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में इस प्लांट की स्थापना के लिए 26 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। इस प्लांट के बन जाने से तकरीबन 550 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा कैटिल फीड की इकाई की स्थापना के लिए भी एक एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

इसके लिए प्रदेश सरकार ने देवरिया में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के औद्योगिक क्षेत्र में 26 एकड़ भूमि आवंटित भी कर दी है।

मेसर्स फॉरएवर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में यह भूमि आवंटित की गई है।


यूपीसीडा क्षेत्रीय प्रबंधक केलए श्रीवास्तव ने बताया कि डिस्टलरी की स्थापना हेतु 26 एकड़ भूमि का आवंटन शुक्रवार को मेसर्स फॉरएवर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में किया गया है। इस इकाई की स्थापना लगभग तीन वर्ष के भीतर ही हो जाएगी। इकाई की लागत 185.00 करोड़ है। इसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लगभग 550 लोगों का रोजगार सृजित होगा। इस इकाई की स्थापना होने से क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा।




Opmerkingen


bottom of page