top of page
Search
  • Writer's pictureTritech

उत्तर प्रदेश की छह चीनी मिलों को नोटिस जारी

गन्ना भुगतान समय से नहीं करने पर उत्तरप्रदेश बिजनौर जिले की छह चीनी मिलों को नोटिस जारी किए गए हैं। चीनी मिलों से गन्ना भुगतान 14 दिन की समयसीमा के अंदर करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले की सभी चीनी मिल अभी भी पेराई कर रही हैं। लॉकडाउन की वजह से चीनी मिलों का पेराई सत्र तो लंबा खींच ही रहा है चीनी का उठान भी नहीं हो रहा है। चीनी उठान न होने की वजह से न तो मिलों को पैसा मिल रहा है और न ही किसानों के गन्ना भुगतान के लिए चीनी मिलों को पैसा मिल रहा है। जिले की बिजनौर, चांदपुर, बिलाई व बरकातपुर चीनी मिल तो पहले से ही भुगतान में पिछड़ी चल रहीं थी।


इनके अलावा अब स्योहारा व बुंदकी चीनी मिल भी भुगतान में पिछड़ गई हैं। स्योहारा चीनी मिल पर 125.45 करोड़, बिलाई चीनी मिल पर 271.93 करोड़, बरकातपुर चीनी मिल पर 129.52 करोड़, बुंदकी चीनी मिल पर 27.57 करोड़, चांदपुर चीनी मिल पर 120.52 करोड़ व बिजनौर चीनी मिल पर 81.38 करोड़ रुपया बकाया है। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह के मुताबिक भुगतान न करने वाली चीनी मिलों को नोटिस जारी किए गए हैं। मिलों से निर्धारित समयसीमा के अंदर भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। समय से भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

bottom of page